स्वरा भास्कर कोरोना संक्रमित: बोलीं- बुखार, सिरदर्द और स्वाद जा चुका है

स्वरा भास्कर कोरोना संक्रमित: बोलीं- बुखार, सिरदर्द और स्वाद जा चुका है

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा हैं वहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं.

उन्होंने बताया है की 5 जनवरी को कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

5 जनवरी से ही उनकी पूरी फैमिली आइसोलेशन में है. स्वरा भास्कर ने बताया है कि उन्होंने अपने करीबियों को इस बात की जानकारी दे दी है.

साथ ही उन लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है, जो उनके संपर्क में आए हैं.

वहीं स्वरा भास्कर ने जानकारी दी है कि वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी हैं. 

आपको बता दें स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'हैलो कोविड, अभी मेरे आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ड आया है और मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

आइसोलेट हो गई हूं और क्वारंटीन में हूं. बुखार, सिर में दर्द और स्वाद का खो जाना जैसे लक्षण हैं.

डबल वैक्सिनेटेड हूं, उम्मीद करती हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा. परिवार की बहुत आभारी हूं और घर पर हूं. सभी लोग सुरक्षित रहें.

मोहम्मद आमिर